सीडीओ द्वारा जिला वृक्षारापेण एवं पर्यावरण सम्बंधित शपथ दिलाई गयी।
संत कबीर नगर, 15 जनवरी 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं गंगा समिति/पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला पर्यावरण/जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक शपथ के साथ शुरू हुई।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कई विभागों द्वारा वृक्षारोपण के उपरान्त जियोटैगिंग नहीं कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल्द से जल्द अनिवार्य रूप से जियो टैगिंग कराते हुये अपलोड कर दिया जाये, अऩ्यथा की दशा में यह माना जायेगा कि सम्बन्धित विभाग द्वारा वृक्षारोपण नहीं कराया गया है। ऐसी दशा में सम्बन्धित विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुये रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी। कुछ विभागों द्वारा सम्पूर्ण जियो टैगिंग नहीं कराये जाने पर शतप्रतिशत जियोटैगिंग कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को लगाये गये वृक्षों की देखभाल एवं संरक्षण करने के सम्बन्ध में भी दिशा-निर्देश दिये।
जिला गंगा समिति/पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जल निगम एवं आर0ओ0 प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया कि मगहर नाला, सराही नाला से जाने वाले प्रदूषित पानी को बायो रेमिडेशन के बाद ही नदी में गिराया जाय। बैठक में जिला गंगा समिति के कार्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति से सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा संरक्षण के कार्यों एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में उसमें प्रदूषित जल के प्रवाह को रोकने आदि से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में अपने उत्तरदायित्व एवं भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमी नदी पुनरूधार एक्शन प्लान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। जैव विविधत प्रबन्धन समितियों का पुर्नगठन एवं जन जैव विविधता पंजिका का सत्यापन करा कर पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, तकनीकि सलाहकार डा0 उमरसैफ, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी यशपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, प्रचाधाचार्य राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज डा0 डी0पी0 शाही, खण्ड विकास अधिकारी बघौली श्वेता वर्मा, रेन्ज फारेस्ट आफिसर बखिरा प्रीति पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी मेंहदावल सदीप सरोज, अधिशाषी अधिकारी बेलहर कला अमित सिंह, अधिशाषी अधिकारी हैंसर उमेश कुमार, पर्यावरण वैज्ञानिक रोली पाठक, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां