फर्रुखाबाद । अपनी 20 दिनों की साहित्यिक यात्रा के बाद राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी की मोबाइल वेन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुँची। यहाँ डीएम कार्यालय से फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह और अमृतपुर विधायक  सुशील शाक्य ने पुस्तक प्रदर्शन की वेन का फीता काटकर आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई। विधायक सुशील शाक्य ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा, ''निस्संदेह भारत को एक सूत्र में जोड़ने का यह अभिनव प्रयास है।
 
गंगा किनारे बसे शहरों के युवा साहित्यकार इससे जुड़ेंगे और गंगा जागरूकता व पर्यावरण के प्रति यह प्रयास अवश्य कारगर साबित होगा।'' कार्यक्रम में फर्रुखाबाद से नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी सुश्री निहारिका पटेल और जिला संयोजक, गंगा विचार मंच से भूपेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की इस गंगा पुस्तक परिक्रमा में नमामि गंगे का अहम योगदान है। फर्रुखाबाद में तीन दिनों की इस साहित्यिक यात्रा के दौरान विद्यालयी बच्चों व युवाओं के लिए पुस्तक प्रदर्शनी के साथ—साथ साहित्यिक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी।