पन्नालाल सभागार में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक
दस्तक अभियान के जरिये संचारी रोग पर नियंत्रण पाने के दिए सीडीओ ने निर्देश
On
उन्नाव। जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान के प्रथम चरण के आयोजन हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि आपसी समन्वय एवं सहयोग से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए।
इस मौके पर उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नगर निकायों में अभियान से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। समस्त अधिशाषी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को दुरूस्त किया जाए तथा नियमित रूप से साफ-सफाई एवं फॅागिंग (एंटीलार्वा का छिड़काव) किया जाए, ताकि संचारी रोगों को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सहयोगी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी तैयारियों के साथ सफलतापूर्वक अभियान को संचालित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों की नियमित साफ-सफाई करायी जाए तथा समस्त शौचालय आम जनमानस के लिए खुले रखे जाएं। अस्पतालों के वार्डों में नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ कपड़ों,पर्दों,चादरों को भी नियमित रूप से चेन्ज कराया जाए। बैठक में सीएमओ डा0 सत्यप्रकाश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राममोहन मीणा, सीवीओ डा0 शिवमूर्ति प्रसाद, डीपीआरओ यतेन्द्र सिंह, डीपीओ राकेश मिश्रा, बीएसए संगीता सिंह, डीएमओ रमेश यादव सहित अन्य अधिकारी गण एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां