जिलान्तर्गत घटित लूट की घटना का उद्भेदन, लूटी हुयी 14000/- राशी बरामद, संलिप्त 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार

जिलान्तर्गत घटित लूट की घटना का उद्भेदन, लूटी हुयी 14000/- राशी बरामद, संलिप्त 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार

सुपौल- जिलान्तर्गत सुपौल थानान्तर्गत दिनांक 04.12.2023 को चकला निर्मली नहर पुला के पास रात्रि करीब 02:25 बजे दो मोटरसायकिल सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिकअप वाहन चालक सुमित कुमार पिता महेन्द्र भगत सा०-महिषी वार्ड नं0-06, थाना-महिषी, जिला-सहरसा को रोक कर हथियार दिखाकर चौदह हजार रूपये, एक मोबाईल, आधार कार्ड की छायाप्रति, ड्राइविंग लाईसेंस आदि छीन लिये। घटित घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थानाध्यक्ष, सुपौल थाना दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर विधिवत कार्रवाई प्रारंभ किये। इस संदर्भ में सुपौल थाना कांड सं0-898/2023 दिनांक-04.12. 2023 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
 
घटना की गंभीरता को देखते हुये अद्यो० द्वारा  आलोक कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निदेशित किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा आसूचना संकलन, वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अग्रतर कार्रवाई करते हुये सर्वप्रथम 1. मो० फिरोज 2. अनुराग कुमार उर्फ सोना 3. जितेन्द्र कुमार  4. मो० अफरोज  सभी थाना-सुपौल जिला-सुपौल को हिरासत में लिया गया। इनके निशानदेही पर वादी से लूटी गयी 14000/-रूपये, वादी का मोबाईल, वादी आधार कार्ड की छायाप्रति, ड्राईविंग लाइसेंस, घटना कारित करने में प्रयुक्त उजला रंग का अपाचे मोटरसायकिल, काला रंग का हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसायकिल बरादम किया गया। हिरासत में लिये गये सभी अपराधकर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है। हिरासत में लिये गये सभी अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
 
इस प्रकार सुपौल पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना घटित होने के 24 घंटा के अंदर घटना का शतप्रतिशत उद्भेदन एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी।
बरामद सामान की सूची:- 1. लूटी हुयी राशी:-14000/-, 2. वादी का लूटी हुयी मोबाईल-01, 3.वादी का आधार कार्ड की छायाप्रति 4. वादी का ड्राईविंग लाईसेंस की छायाप्रति 5. घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसायकिल-2, मोबाईल-3
अनुराग कुमार उर्फ सोना का आपराधिक इतिहासः- 1- सुपौल थाना कांड सं0-450/2023, दिनांक-10.06.2023 धारा-8/c/21(a) N.D.P.S act दर्ज है। 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां