नवजात बालिका की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर काटा हंगामा

नवजात बालिका की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर काटा हंगामा

 
फिरोजाबाद ,स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध जिला अस्पताल के सौ शैय्या अस्पताल में शनिवार की अपराह्न एक नवजात कन्या की मौत होने पर गुस्साये परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर घर भेजा
थाना लाइन पार के श्याम नगर निवासी देवेश कौशल की 3 दिन की बालिका को बुखार आ गया था, उसे उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सक ने भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया, आरोप है सौ शैय्या अस्पताल में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ ने दूध मुही बच्ची को इंजेक्शन लगा दिया। और बर्फ से मालिश करने की बात कही परिजनों ने बर्फ की मालिश शुरू कर दी , जिसके परिणाम स्वरूप बच्ची की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरु कर दिया जिससे सौ शैय्या हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया तत्पश्चात परिजन बच्ची का शव लेकर घर चले गये।
यहां यह उल्लेखनीय है, कि सौ शैय्या हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ है ,परंतु वह कुछ ही देर को आते हैं, और चले जाते हैं, पूरा अस्पताल पैरामेडिकल स्टाफ के ऊपर छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते बच्चों के तीमारदारों  को मुसीबत का सामना पड़ता है, और लापरवाही के चलते बच्चे काल के ग्रास बन जाते हैं। जब परिजनों द्वारा इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की जाती है, तब उन्हें समझाकर शांत करा दिया जाता है।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां