डीएम ने ए0एम0एफ0 की व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश।
संत कबीर नगर, 21 मार्च 2024 (सूचना विभाग)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत समस्त मतदेय स्थलों पर ए0एम0एफ0 की व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उक्त के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, एसडीओ टेलीफोन्स सहित समस्त विभाग के संबंधित अधिशासी अभियंता/अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विद्युत व्यवस्था, पेय जल, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, साइनेज, हेल्पडेस्क, वेटिंगरूम, मोबाइल नेटवर्क, चार पहिया वाहन मतदेय स्थल पर पहुंचने की स्थिति आदि की समीक्षा कर ली जाए। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को समस्त मतदेय स्थलों का भ्रमण दिनांक 04 अप्रैल 2024 तक कर लिये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मतदेय स्थल पर कोई कमी पायी जाती है तो उसे आपस में सामंजस बनाकर पूर्ण कराते हुए सूचना समस्त उपजिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियां