साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट पर लगेगी लगाम, मेटा और DoT का अभियान
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बढ़ रहे फर्जी कॉल को लेकर दूरसंचार विभाग और मेटा की मैसेजिंग कंपनी WhatsApp ने इसके खिलाफ अब एक नए अभियान की शुरुआत किया है। साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट और साइबर बुलिंग के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार और कंपनी की ओर से ये फैसला लिया गया है। इन मामलो के बढ़ने से लोगो को आर्थिक और मानसिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले कई सालो में ये मामले बढ़े है। देश में आम लोगो को इसके नुकसान से बचने के लिए 'Scam se Bacho' नाम से एक अभियान की शुरआत की है।
लोगो को करना होगा जागरूक
डॉट यानि दूरसंचार मंत्रालय ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में ये बताया है कि लोगो को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करना होगा। लोगो को फर्जी कॉल और मैसेज की पहचान कर उनसे बचने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। इससे लोग आसानी से स्कैमर्स के आने वाले फ्रॉड कॉल्स, मैसेज की पहचान खुद कर सकेंगे। और इससे होने वाले खतरे से भी निमट पाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए शामिल
वहीं आपको बता दें कि इस अभियान कि शुरुआत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। इस दौरान उन्होंने कहा ' जैसे जैसे भारत डिजिटल ट्रांसफॉमशन की ओर बढ़ रहा है, हमारे लिए हमारे लोगो की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ रही है। मेटा के साथ हमारी इसी का एक उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि लोगो से धोखाधड़ी वाले कॉल्स मैसेज और साइबर फ्रॉड से बचाने की एक मुहिम है। वाट्सऐप आज हर कोई इस्तेमाल करता है। और हम इसके जरिये बड़ी संख्या में लोगो तक पहुंच सकते है। ये सुनिश्चित कर सकते है कि हमारा डिजिटल इकोसिस्टम सुरक्षित और मजबूत बना रहे।'
अभियान को लोगो तक पहुंचाएगा DOT
Scam Se Bacho अभियान से दूरसंचार विभाग और व्हाट्सप्प मिलकर ट्रेन-द-ट्रेनर नाम से एक वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। जिसमे विभाग के अधिकारी, टेलीकॉम ऑपरेटर और संचार मित्र समेत दूरसंचार फील्ड यूनिट हिस्सा लेगी। साथ ही इस आयोजन में दूरसंचार विभाग के अधिकारी और मेटा कंपनी इस योजना को और लोगो तक पहुंचने का कार्य करेंगे। जिससे फर्जी कॉल्स और फ्रॉड को समय रहते रोका जा सके।
Tags: soshal media
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:03:34
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
टिप्पणियां