YouTube Shorts: ये पांच कमाल के फीचर्स, क्रिएटर्स के लिए हैं वरदान

YouTube Shorts: ये पांच कमाल के फीचर्स, क्रिएटर्स के लिए हैं वरदान

नई दिल्ली। YouTube लगातार अपने Shorts प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है ताकि क्रिएटर्स और भी ज्यादा आकर्षक और इंटरैक्टिव शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बना सकें। सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान सीमित होता जा रहा है, इसलिए YouTube अब नए-नए AI आधारित टूल्स पेश कर रहा है, जो Google की DeepMind टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। ये टूल्स क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर देंगे।
 
पहले YouTube ने Veo लॉन्च किया था, जो यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ग्रीन-स्क्रीन बैकग्राउंड जोड़ने की सुविधा देता था। अब इसका नया वर्जन Veo 2 पेश किया गया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर छह सेकंड के स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप जनरेट कर सकते हैं। इन वीडियो पर SynthID वॉटरमार्क रहेगा और साफ तौर पर बताया जाएगा कि ये AI से बनाए गए हैं। अगर आप YouTube पर क्रिएटर हैं या अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो जानिए Shorts में आने वाले ये 5 बड़े फीचर्स।
 
इम्प्रूव्ड वीडियो एडिटर
अब Shorts के इन-एप एडिटर को और भी बेहतर बनाया गया है। आप वीडियो क्लिप्स के टाइम एडिट कर सकते हैं, म्यूजिक या टाइम-टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, क्लिप्स को री-अरेंज या डिलीट कर सकते हैं वो भी एप के अंदर ही।
 
म्यूजिक के साथ ऑटोमैटिक क्लिप अलाइनमेंट
अब वीडियो क्लिप्स को म्यूजिक के बीट्स के साथ अपने-आप सिंक किया जा सकता है, बिना मैन्युअल एडिटिंग के। इससे कंटेंट ज्यादा प्रोफेशनल और एंगेजिंग लगेगा।
 
टेम्प्लेट्स में फोटो का इस्तेमाल
अब आप अपनी गैलरी से फोटो चुनकर उन्हें Shorts टेम्प्लेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही नए इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं और जब आप किसी Shorts टेम्प्लेट का इस्तेमाल करते हैं, तो ओरिजिनल क्रिएटर को ऑटोमैटिक क्रेडिट दिया जाएगा।
 
इमेज स्टिकर्स
अब आप Shorts में अपनी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए नई इमेज स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वीडियो को और भी ज्यादा इंटरैक्टिव और एंटरटेनिंग बनाएंगे।
 
AI स्टिकर्स
सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें और YouTube आपको AI जनरेटेड यूनिक स्टिकर्स देगा, जिन्हें आप अपने Shorts में शामिल कर सकते हैं। ये वीडियो को यूनिक और ट्रेंडी बनाने में मदद करेंगे।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां