टाटा ने Airtel, Jio की बढ़ाई टेंशन, 100Mbps वाले प्लान में फ्री दे रहा OTT
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Tata Play Fiber ने अपने यूजर्स के लिए हाई स्पीड डेटा वाले प्लान उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को फ्री में कई OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। टाटा प्ले का यह प्लान Airtel और Jio के ब्रॉडबैंड प्लान को चुनौती दे रहा है। कंपनी इस समय यूजर्स के लिए 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रही है। इन प्लान में यूजर्स को 100Mbps की हाई स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, उन्हें OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
फ्री में OTT
Tata Play Fiber के एक महीने वाले प्लान के लिए यूजर्स को 900 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। कंपनी 100Mbps में लाइट, प्राइम और मेगा प्लान ऑफर करती है। 900 रुपये में कंपनी 100Mbps वाला लाइट प्लान पूरे एक महीने के लिए ऑफर कर रही है। हालांकि, अगर आप 12 महीने वाला प्लान लेते हैं तो आपको एक महीने का खर्च 750 रुपये आएगा। पूरे साल की बात करें तो इसके लिए आपको 9,000 रुपये के साथ GST देना होगा।
टाटा प्ले के इस फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में पूरे महीने के लिए 3.3TB डेटा ऑफर किया जाता है। OTT की बात करें तो यूजर्स को इसमें Apple TV+, Disney+ Hotstar समेत 4 ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को फ्री में 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर किया जाएगा।
प्राइम प्लान
Tata Play Fiber के प्राइम प्लान की बात करें तो इस प्लान के लिए यूजर को एक महीने के लिए करीब 800 रुपये का खर्च आएगा। यह प्लान 9,600 रुपये + GST में 12 महीने के लिए मिलेगा। इसमें यूजर्स के पास 6 OTT ऐप्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को बांकी के बेनिफिट्स लाइट प्लान की तरह ही मिलेंगे।
मेगा प्लान
Mega प्लान की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को एक महीने के लिए 950 रुपये का खर्च आएगा। इस प्लान के लिए यूजर्स को 11,450 रुपये + GST खर्च करना होगा। इस प्लान में यूजर्स को सभी OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का भी लाभ मिलेगा।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 05:24:42
इंग्लैंड:शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज...
टिप्पणियां