शतप्रतिशत नामांकन के लिए डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं गुरुजन
बस्ती - शतप्रतिशत नामांकन के लिए डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं गुरुजन, नवीन सत्र प्रारम्भ के प्रथम दिन से ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार की मंशा के मुताबिक नए सत्र में शतप्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए विभिन्न तरीको से सभी बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है और विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है, यह जानकारी देते हुए जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इस अभियान का अपेक्षा के अनुसार परिणाम परिलक्षित होने लगा है, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के स्टाफ द्वारा प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय की अगुवाई में ग्राम नांदेकुआ, लँगड़ी, भीमलजोत, रमवापुरराजा आदि गांव और पुरवे में संभावित नव प्रवेशिय बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सेवित ग्राम के शतप्रतिशत बच्चों के प्रवेश के प्रवेश के लिए अभिभावकों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है, आभा सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सरिता, कमला, श्याम नरायन सोनी, गोमती, राकेश, रिंकी, सोनी आदि की सहभागिता रही।
About The Author

टिप्पणियां