अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लेकर सुधीर निषाद आज सैनी चौराहा से दौड़ लगाते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान
कौशाम्बी 18 जनवरी कौशाम्बी जिले के सैनी गाँव निवासी सुधीर निषाद 22 जो एक अच्छा धावक है । श्री राम के प्रति प्रबल आस्था के चलते 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लेकर सुधीर निषाद आज सैनी चौराहा से दौड़ लगाते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान किया ग्राम वासियों ने फूल माला पहन कर उसे अपनी शुभकामनाओं के साथ अयोध्या यात्रा के लिए विदा किया। कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग स्थित सैनी चौराहा से दौड़ शुरू कर 205 किलोमीटर का सफर तय कर सुधीर अयोध्या पहुंचेगा धावक सुधीर निषाद द्वारा इस यात्रा का मकसद शारीरिक फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने का है सुधीर का कहना है कि इस दौड़ यात्रा के द्वारा वह लोगों को धर्म से जोड़ने व लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का है। सुधीर के इस लंबी दौड़ में उनका एक सहयोगी मोटर साइकिल से जरूरत का समान लेकर साथ में चलेगा।
टिप्पणियां