घरेलू तथा वैदेशिक क्षेत्र में कमजोर प्रदर्शन से ध्यान हटाने के लिए लोकत्रंत को कुचल रही मोदी सरकार- प्रमोद तिवारी
ब्रजेश त्रिपाठी
लालगंज,प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर देश की घरेलू तथा वैदेशिक क्षेत्र में लगातार कमजोर प्रर्दशन को लेकर तगड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार की अर्थनीति के साथ विदेश तथा रक्षा नीति में भी कमजोर इच्छा शक्ति के चलते देश की साख पर चौतरफा आंच आ रही है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन ने पहले से ही मोदी सरकार की कमजोरी का फायदा उठाते हुए एक बड़े भारतीय सीमावर्ती भू-भाग पर कब्जा कर रखा है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन को सरकार सही जबाब देने में विफल रही जिसके चलते अब चीन भारत के अभिन्न अंग अरूणाचल पर दावा ठोकने की दुस्साहसिक हिमाकत कर रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा इस समय सत्ता खोने के भय में लोकतंत्र में तानाशाही की पराकाष्ठा पर आ पहुंची है। रविवार को रामपुर खास के दौरे पर पहुंचे राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चुनावी बाण्ड को लेकर बीजेपी की असलियत देश की जनता के सामने आ चुकी है।
उन्होने कहा कि अब जबकि यह सबको पता चल गया है कि भाजपा ने देश के धनपशुओं को ऐंजेसी का डर और भय दिखाकर बड़ा घोटाला किया है तो वह अब लोकसभा चुनाव के ठीक समय सवैधानिक पदों पर बैठे अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ अलोकतात्रिंक कार्यवाही कर रही है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पन्द्रह दिन के भीतर दो दो मुख्यमंत्रियों को सिर्फ राजनैतिक बदले के साथ केन्द्र में बैठी भाजपा चुनावी चंदे के गुण्डा टैक्स से ध्यान भटकाने के लिए लोकत्रंत को कुचलने वाली कार्यवाही पर अमादा हुई है।
उन्होने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्यवाही तब हुई है जब आप इण्डिया गठबंधन का लोकसभा चुनाव में सहयोगी बन गयी। उन्होने कहा कि सही समय पर जनता यह भी तय करेगी कि आखिर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने वाले सिर्फ विपक्ष शासित राज्यों में ही ईडी और सीबीआई की धमक मोदी सरकार के कार्यकाल में क्यं दिखी है ? उन्होने कहा कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतरने दिया इसलिए आज मंहगाई के साथ रोजगार के अवसरों का घटना लम्बे समय से देश में चिंता का माहौल बनाये है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का अपना चुनावी भरोसा जताया था।
लेकिन पिछले दस वर्षो में नई नौकरियों का सृजन तो दूर जो पहले से रोजगार में थे वे भी आज बेरोजगार हो गये है। उन्होने कहा कि रोजगार को लेकर अब तक जितने भी स्वतंत्र आकणे सामने आये है वह डेटा भी साफ बता रहा है कि युवाओं को नई नौकरियां तो नही मिल सकी बल्कि सरकारी एवं गैर सरकारी कम्पनियों में कामगार श्रमिकों तक की छंटनी के चलते नौकरियां कम हो गयी।
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राजनैतिक दुराग्रह में भाजपा इस कदर निराश है कि वह सत्ता खोने के भय में किसी तरह सत्ता का एकल वर्चस्व कायम करने का गैरलोकतात्रिंक हथकण्डा बेशर्मी से अख्तियार कर रही है। वही राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के उमरपुर करपात्री चौराहा, भटनी, कमल चौराहा, लकुरी, बीजूमऊ में आयोजित होली मिलन पर लोगों को शुभाकामनायें सौपी।
उन्होने कहा कि होली के पर्व पर लोग आपसी भेदभाव , ईर्ष्या, द्वैष को भुलाकर तथा जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता और इंसानियत को गले लगाया करता है। इस मौके पर आशीष उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, राकेश सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, लालजी यादव, ओम प्रकाश धुरिया, डॉ0 नन्हें लाल यादव, राकेश चर्तुर्वेदी, अर्जुन यादव, अशोक सिंह आदि रहे ।
टिप्पणियां