थाईलैंड व म्यांमार में भूकंप, इमारतें ढहीं, 20 की मौत, 67 लापता

बहुमंजिला इमारत व आवासीय भवन रेत के महल की तरह भरभरा गए

थाईलैंड व म्यांमार में भूकंप, इमारतें ढहीं, 20 की मौत, 67 लापता

  • थाईलैंड में सेना को राहत और बचाव अभियान शुरू किया
  • भारत तक कांपी धरती,कोलकाता, इंफाल , मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
  • प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता, कहा- भारत हरसंभव मदद को तैयार

बैंकॉक (थाईलैंड)/कोलकाता। थाईलैंड और म्यांमार में आज दोपहर आए शक्तिशाली भूकंप से भारी अनिष्ट होने की आशंका है। एक बहुमंजिला इमारत समेत तमाम आवासीय भवन रेत के महल की तरह भरभरा गए हैं। अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 67 लोग लापता बताए गए हैं। भूकंप का असर भारत तक दिखा है। नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई शहरों में लोगों ने कंपन महसूस किया। थाईलैंड में सेना को राहत और बचाव अभियान शुरू किया है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा अपनी फूकेत की यात्रा अधूरी छोड़कर बैंकॉक लौट रहे हैं।बैंकॉक के अखबार द नेशन की खबर के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के बाद देश में परिवहन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

थाई मौसम विज्ञान विभाग ने पुष्टि की कि शुक्रवार दोपहर म्यांमार में 8.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह माई होंग सोन प्रांत में पैंग मा फा से लगभग 392 किलोमीटर दूर था। बैंकॉक के बैंग सू क्षेत्र में निर्माणाधीन स्टेट ऑडिट ऑफिस की इमारत ढहने के बाद 67 लोग लापता हैं। सात लोगों को बचा लिया गया है।भूकंप ने बैंकॉक में परिवहन सेवाओं को बाधित कर दिया। बैंकॉक मास ट्रांजिट सिस्टम ने सुखुमविट लाइन पर परिचालन को निलंबित कर दिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने थाईलैंड के सभी हवाई अड्डों के लिए राष्ट्रव्यापी नो-फ्लाई ऑर्डर जारी किया है। बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में भूकंप घटना कमांड सेंटर की स्थापना का आदेश दिया है।

भूकंप के कारण बैंकॉक के चतुचक इलाके में निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत ढह गई।सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार, आज म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 7.7 रही। म्यांमार की प्राचीन शाही राजधानी मांडले से सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों में सड़कों पर ढही हुई इमारतों का मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। म्यांमार की समाचार एजेंसी खित थिट के अनुसार, मांडेल में श्वे फोन शीन मस्जिद के ढहने से कम से कम 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। कुछ लोग मस्जिद के भीतर फंसे हुए हैं। थाईलैंड के स्टॉक एक्सचेंज ने व्यापारिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया है।

बैंकॉक में सिंगापुर दूतावास ने थाईलैंड में रहने वाले सिंगापुर के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के प्रभाव से कोलकाता, मणिपुर के इंफाल और मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।भारतीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के मध्य क्षेत्र में था, जो मोन्यवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।

भूकंप के झटके कोलकाता, दक्षिण 24 परगना और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यहां किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल में आए इन भूकंपों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा