मणिपुर में फिर हिंसा

 मणिपुर में फिर हिंसा

इंफाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. राजधानी इंफाल में मंगलवार को दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि कम से कम 5 घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इंफाल के पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में गोलीबारी हुई. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति लापता भी बताया जा रहा है.

मणिपुर में बीते साल 3 मई को हिंसा भड़की थी. उसके बाद से हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं. मणिपुर में 18 कुकी उग्रवादी समूह हैं. इनमें से सबसे ज्यादा सक्रिय कुकी रिवोल्यूशनरी आर्मी (KRA) और कुकी नेशनल आर्मी (KNA) संगठन हैं. कुकी उग्रवादी समूहों ने 2008 में सरकार के साथ त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

गृह मंत्रालय ने 13 नवंबर 2023 को सशस्त्र संघर्ष के जरिए मणिपुर को भारत से अलग करने की वकालत करने वाले 8 मैतेई चरमपंथी संगठनों के खिलाफ UAPA प्रतिबंध बढ़ा दिया था. ये सभी 8 संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से संबंधित हैं.

 

Tags: anipur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News