लोहिया संस्थान में मनाया गया विश्व ग्लूकोमा सप्ताह
नॉन मायड्रियाटिक कैमरे से किया ग्लूकोमा के रोगियों की जांच
By Harshit
On
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 9 से 16 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया गया। डॉ. शिखा अग्रवाल और डॉ. प्रीति गुप्ता ने मरीजों और परिजनों को ग्लूकोमा, नियमित ग्लूकोमा जांच की जरूरत और इसके शुरुआती निदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। अस्पताल में आने वाले मरीजों को ग्लूकोमा जागरूकता पंपलेट बांटे गए।
11 मार्च को केजीएमयू के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. रजत मोहन श्रीवास्तव ने ग्लूकोमा में स्मार्ट फोन उपकरणों की भूमिका पर चर्चा की। डॉ. प्रोलिमा ठाकर, डॉ. सबरी पाल और डॉ. इंदु अहमद ने ऑप्टोमेट्रिस्ट और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ ग्लूकोमा के निदान और उपचार सहित इसके विवरण पर चर्चा की।
एक शिविर भी आयोजित किया गया जहां अन्य उपकरणों के साथ-साथ नॉन मायड्रियाटिक कैमरे का उपयोग ग्लूकोमा के रोगियों की जांच के लिए किया गया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 08:41:47
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
टिप्पणियां