4 लाख वर्कर्स को क्या 144 साल बाद मिलेगी नौकरी
अखिलेश ने महाकुंभ का जिक्र कर फिर बोला योगी सरकार पर हमला
By Tarunmitra
On
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि क्या महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता करने वाले 4 लाख मोटरसाइकिल सवारों को जो रोजगार मिला था, क्या उन्हें अब 144 साल बाद नौकरी मिलेगी।अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी के सीएम का कहना है कि 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला है, जो मोटरसाइकिल चला रहे थे। क्या इसका मतलब यह है कि उन्हें 144 साल बाद फिर से रोजगार मिलेगा? अखिलेश यादव ने अगले पूर्ण-चक्र महाकुंभ का जिक्र करते हुए चुटकी ली।
अखिलेश ने उठाया गुमशुदा लोगों का मुद्दा
सीएम योगी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का अस्थायी रोजगार पहल और राज्य में रोजगार के लॉन्गटर्म ने अवसरों पर ध्यान ही नहीं है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि महाकुंभ के बाद से सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं, तथा सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं।अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगर आप प्रयागराज जाएं तो अभी भी पुलिस थानों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों के बाहर पोस्टर लगे हुए हैं। महाकुंभ समाप्त हो गया है, लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 900 लोग अभी भी लापता हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वे अभी भी लोकसभा चुनावों में अपनी हार से उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज एकजुट हो गया है।इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ‘पीडीए’ समुदाय को “विभाजित” करने के लिए “80:20” समीकरण का उपयोग करने की कोशिश करेगी, लेकिन ऐसा होगा नहीं। अखिलेश ने सीएम योगी को कहा तीस मार खां, पढ़ें पूरी खबर
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 08:41:47
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
टिप्पणियां