ग्रामीणों नें किया प्लास्टिक फ्री गाँव बनाने की शुरुआत
स्कूल कैम्पस को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए बच्चों नें दिया योगदान
महिला-पुरुष किसान क्लब ने बनाए विशेष बीज गोले, वर्षा से अंकुरित होंगे पौधे
बच्चों को वन क्षेत्र का भ्रमण करा बताया पौधरोपण का महत्व
बस्ती - विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली व युवा विकास समिति बस्ती द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता माह के अंतर्गत सदर ब्लाक के बानडीह मिश्रौलिया व उसके आसपास के गाँवों की महिलाओं व स्कूली बच्चों पर्यावरण संरक्षण के कार्यों से जोड़ने के उद्देश्य से मिट्टी और तरह-तरह के बीज उपलब्ध कराए। फिर उन्हें सीड बॉल बनाना और उसका उपयोग करना सिखाया गया। आने वाले वक्त में इसकी आवश्यकता पर भी बल देते हुए महिलाओं व बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
युवा विकास समिति के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि यह सीड बॉल पर्यावरण संरक्षण की नई परिकल्पना है। इसमे बीज और मिट्टी से बॉल तैयार करते हैं, और इसे खाली इलाकों में बरसात के दिनों में फेंक दिया जाता है। इसमें अंकुरण के साथ नये-नये पौधे सुनसान इलाके में भी तैयार हो जाते हैं, जो आने वाले दिनों में एक बड़े पेड़ बनकर हमारे पर्यावरण को हरा-भरा करते हैं। हमने ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को इसको लेकर जागरूक किया है, जिससे वे अपने आसपास के एरिया में इसको ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे ज्यादा एरिया रेन कवर हो सके।उन्होंने बताया कि महुआ, सागौन, कचनार, गूलमोहर, केसिया और पेल्टोफोरम के बीजों से सीड्स बॉल तैयार किए। इनमें गोबर और वर्मी कम्पोस्ट जैसे अंकुरण के लिए आवश्यक तत्व मिलाए गए। इस मौके पर बच्चों को वन क्षेत्र का भ्रमण करा पौधों के प्रति जानकारी दी गई।
इसके अलावा संस्था नें सदर ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के बच्चों से जोड़कर एक अनूठा प्रयास किया है। इसके भविष्य में अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। इस के तहत स्कूलों और गाँवों को महिलाओं और बच्चों नें मिल कर प्लास्टिक मुक्त करने का जिम्मा उठाया है। इस अभियान के तहत गांव में फैले कचरे का संग्रहण कर निस्तारण उसके निस्तारण की विधि बताई गई। संस्था उनकी मुहिम में ग्रामीण और स्कूल छात्रों के जुड़ने कारवाँ आगे बढ़ रहा है। संस्था ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अमरुद और महुआ के पौध का रोपण भी किया गया इस मौके पर उपस्थित लोगों में आम अमरुद के फलदार पौधे वितरित किये गए। कार्यक्रम में सर्वेश तिवारी, बृहस्पति कुमार पाण्डेय, माधुरी, हर्ष देव पाण्डेय, तूलिका, अदम्य सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां