अरुणोदय में दिखे संस्कृति के विविध रंग
लखनऊ। रविवार को सीतापुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव अरुणोदय धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. नीरब बोरा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। महर्षि संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव की भी खास उपस्थिति रही। वैदिक परंपरा अनुसार गुरु पूजन के उपरांत विद्यालय के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।
अतिथियों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माल्यार्पण करने के उपरांत अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत मंगलाचरण से हुई। मंगलाचरण से ही संगीत का जो जादू चढ़ा, वह आॅरकेस्ट्रा, पंचभूत, भजन, लावनी नृत्य एवं कव्वाली तक बराबर कायम रहा।
त्योहारों के इन्द्रधनुष की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। लघु नाटक महान योगी को दर्शकों के द्वारा खूब सराहना मिली। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में स्वर्णिम लक्ष्य के साथ संस्कृति के अनेक रंग दिखाई दिए। प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि महर्षि विद्या मंदिर की प्रतिभाएं नित नई ऊँची उड़ान भर रही है।
टिप्पणियां