हॉस्टल में धमाके में दो पूर्व छात्र घायल

Two former students injured in blast in hostel

 हॉस्टल में धमाके में दो पूर्व छात्र घायल

alagha इलाहाबाद: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीसीबी हास्टल में बम विस्फोट से दो पूर्व छात्र घायल हो गए. इस धमाके में प्रभात यादव नाम के पूर्व छात्र के हाथ का पंजा उड़ा है, जबकि उसका साथी प्रत्यूष सिंह भी गंभीर रूप से घायल है. प्रभात यादव को इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि प्रत्यूष सिंह घायल अवस्था में मोबाइल बंद कर अस्पताल से फरार हो गया है. पता चला है कि वह किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहा है.
अवैध तरीके से रह रहे थे दोनों पूर्व छात्र
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पीसीबी हास्टल के अधीक्षक भी पहुंचे. पीसीबी हास्टल के अधीक्षक सुजीत सिंह ने बताया कि दोनों अवैध तरीके से हास्टल के कमरा नंबर 68 में रह रहे थे. जिस छात्र के नाम से कमरा नंबर 68 एलॉट है वो छुट्टी पर घर गया हुआ है. हास्टल अधीक्षक की तरफ से देर रात घायल दोनों पूर्व छात्रों पर अवैध तरीके से हास्टल में रहने और विस्फोटक बनाने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है. 

कमरा नंबर 68 में जोरधार धमाका
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को इलाहाबाद विश्विद्यालय के पीसीबी हास्टल के कमरा नंबर 68 में धमाका हुआ. कमरे में मौजूद पूर्व छात्र प्रभात यादव और प्रत्युष सिंह घायल हो गए. धमाका इतना भीषण था कि बम बना रहे प्रभात यादव के हांथ का पंजा पूरी तरह से उड़ गया. जबकि शरीर के दूसरे हिस्से में भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ में मौजूद दूसरा पूर्व छात्र प्रत्यूष सिंह भी घायल हो गया. हास्टल के अन्य कमरों में मौजूद छात्र जब मौके पर पहुंचे तो प्रभात यादव घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था. प्रत्यूष भी घायल था. हास्टल के अन्य छात्रों ने किसी तरह से घायल अवस्था में दोनो को अस्पताल ले गए. वहां पर कर्नलगंज पुलिस भी पहुंची. इसी दौरान प्रत्यूष सिंह पुलिस के डर से अस्पताल से भाग निकला.
मामले की जांच जारी
कर्नलगंज पुलिस अधीक्षक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक हास्टल के कमरे में बम बनाने के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य जांच में सामने आयेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
  राजधानी पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। पटना में मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?
क्या आपने कभी कच्चे पपीते का हलवा चखा है? 
नई सियासी पार्टी का एलन मस्क ने किया ऐलान ट्रंप से सीधी टक्कर के मूड में