लखनऊ मंडल के परिचालन व्यवस्था का लिया जायजा
लखनऊ। उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने मंगलवार को अपने दो दिवसीय लखनऊ मंडल निरीक्षण के दौरान परिचालन व्यवस्थाओं के साथ ही अयोध्या जं. स्टेशन के कार्यों का अवलोकन किया। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने जानकारी दी कि प्रमुख मुख्य परिचालक प्रबंधक ने आगामी माह जनवरी 2024 में अयोध्या नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट और अयोध्या जं. स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न रेल परियोजनाओं संबंधी कार्यों का जायजा लिया।
सर्वप्रथम मंडल कार्यालय में पहुंचकर कंट्रोल रूम में जाकर परिचालन संबंधी कार्यप्रणाली की विधिवत जानकारी ली। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों के साथ परिचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक वार्ता। बैठक में एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ला सहित मंडल के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए अयोध्या की ओर रवाना हो गए और मार्ग में उन्होंने इस रेलखंड पर किये जाने वाले दोहरीकरण के कार्यों सहित संरक्षित और सुरक्षित रेल परिचालन की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा।
टिप्पणियां