उ0 प्र0 शासन से श्रम सतर्कता समिति का सदस्य बनाये जाने पर सुभाष गुप्ता का फैक्ट्री में जोरदार स्वागत किया गया
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )
आज दिनांक 26/12/2023 को पुरुषार्थ सेवा समिति के माध्यम से सी एस टूल्स इन्डस्ट्रीज विकास नगर इन्डस्ट्रीयल एरिया मेरठ रोड गाजियाबाद के श्रमिकों ने डा० सुभाष गुप्ता सभापति रेडक्रॉस सोसायटी को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा श्रम सतर्कता समिति का सदस्य बनाये जाने पर फैक्ट्री में जोरदार स्वागत किया, इस कड़ी में फैक्ट्री के प्रोपराइटर चन्देश्वर भगत और पुरुषार्थ सेवा समिति के संगठन मन्त्री छोटेलाल कनोजिया ने पगड़ी और पटका पहना कर उनका स्वागत किया, धर्मयात्रा महासंघ के प्रान्तीय मन्त्री मदन गोपाल, विपिन अग्रवाल, आलोक गोयल, सुनील बंसल, और उज्जवल भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा ने भी पटका और माला पहनाकर स्वागत किया, पुरुषार्थ सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डी सी बंसल ने मंच संचालन के साथ-साथ एक अंगवस्त्र पटका पहनाकर स्वागत किया। वहां उपस्थित श्रमिक भी स्वागत करने को आतुर थे लेकिन सुभाष गुप्ता कुछ अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं उन्होंने सभी श्रमिकों को माला पहनाकर तथा सर्दियों का मौसम होने के कारण एक-एक कंबल सभी श्रमिकों को वितरित किया, तथा सभी श्रमिक जनों को चाय समोसे भेंट किये और अपने सम्बोधन में उन्होंने श्रमिकों से कहा कि मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूँ उन्होंने कहा कि मैं आपकी बात सुनकर आपको किसी बात का आश्वासन देकर चला जाऊँ, मैं वही वायदा आपसे करूंगा जिसे मैं पूरा कर सकूँ आप मेरे भाई हो आपके सुख-दुख में मैं हमेशा आपके साथ हूँ, इस मौके पर शामिल श्रमिकों ने नाम निम्न प्रकार हैं इकराम, हेमन्त, लोकनाथ, आदिल, सुनील, चन्द्रीकरण, बिट्टू, बिट्टू शर्मा, लक्ष्मण, ब्रिजेश, शिवकुमार, आकाश, उदय, अशोक, दिलीप पासवान, रनजीत, सचिन, रामकुमार, पुरुषोत्तम, हृदयानन्द शर्मा, रविन्द्र , बबलू, विशाल सहित आदि लोग मौजूद रहे। आखिर में जाते-जाते उन्होंने फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया और श्रमिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि श्रमिकों की मेहनत से उद्योगों का उत्पादन बढ़ेगा उद्योगों का उत्पादन बढ़ने से ही जनपद का राज्य का और देश का विकास होगा। ""आओ साथ चले""...
टिप्पणियां