अहमदाबाद जॅक्शन-गोरखपुर वाया लखनऊ चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली अहमदाबाद जॅक्शन-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक ट्रिप के लिए करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नम्बर-09461 अहमदाबाद जं - गोरखपुर जं स्पेशल अहमदाबाद जं. से रविवार 9 जून को अहमदाबाद जॅक्शन से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी जो लखनऊ दूसरे दिन दोपहर 3 बजे पहुंचेगी, पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर गोरखपुर जॅक्शन रात्रि 9 बजे पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में नडियाद जं, आणंद जं, छायापुरी, गोधरा जं, दाहोद, रतलाम जं, नागदा जं, उज्जैन जं, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा, बीना जं, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव जं, बाराबंकी जं, गोंडा जं, मनकापुर जं एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर के - 16, सेकेण्ड एसी का एक तथा 2- एसएलआर समेत कुल 19 कोच होंगे।
टिप्पणियां