सरकारी पुलिस जीप से उनकी गाड़ी को टक्कर मारी, सिपाही लाइन हाजिर

सरकारी पुलिस जीप से उनकी गाड़ी को टक्कर मारी, सिपाही लाइन हाजिर

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में एक युवक का वाहन पुलिस जीप से टकरा गया। आरोप है कि पुलिस जीप में सवार सिपाही ने वाहन की मरम्मत कराने के लिए युवक से रुपए की वसूली की। पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की हरिकांश गढ़ी चौकी पर तैनात सिपाही पीके पासवान पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, सरकारी पुलिस जीप से उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। इसके उलट सिपाही ने सरकारी गाड़ी की मरम्मत के लिए UPI के माध्यम से रुपए वसूल लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के आदेश दिए।
 
जांच में पाया गया कि सिपाही ने विभागीय अधिकारियों को सूचित किए बिना ही पीड़ित से एक लिखित समझौता कर लिया था और पैसे वसूल लिए थे। इस कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां