मथुरा में राजस्व टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मथुरा में राजस्व टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मथुरा। यूपी के मथुरा के चौमुहां के थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत धोरेरा खादर में गौशाला की नपत करने के लिए गई राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान राजस्व निरीक्षक व लेखपाल घायल हो गए। नायब तहसीलदार की तहरीर पर पांच नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रामीण राजस्व टीम को खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत धोरेरा खादर में नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ हसानंद गौशाला की जमीन की नपत के लिए पहुचे थे। वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने टीम पर लाठी डंडा और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में राजस्व निरीक्षक राकेश यादव और लेखपाल संजय कुमार घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और तीन हमलावरों को हिरासत में लिया।

बता दें, गांव धोरेरा खादर स्थित हासानंद गोशाला की भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। अदालत में इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद मथुरा तहसील की टीम जमीन का निरीक्षण और नपत के लिए पहुंची थी। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था, लेकिन पहले से मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया।

घायल लेखपाल संजय कुमार ने बताया कि जैसे ही राजस्व विभाग की टीम नपत के लिए आगे बढ़ी, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारियों पर लाठी डंडा और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा