बूथस्तर पर मृत्यु प्रमाण पत्र की सूची बीएलओ को उपलब्ध कराएंःजिनिअ
राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचक नामावली हेतु बैठक संपन्न
By Harshit
On
झाँसी। विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियो के साथ विकास भवन सभागार में बैठक हुई। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा के मतदेय स्थल पर बीएलए तैनात करने का दिया सुझाव ताकि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने हेतु 09 दिसम्बर तक है अवसर। विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर से दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनमानस से आवाह्न करते हुए कहा कि विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक अपना नाम फार्म-6 भरकर दर्ज कराने एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई विसंगति/त्रुटि है उसे शुद्ध कराने हेतु, फार्म-8 तथा मतदाता सूची में विद्यमान ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा व स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये है अथवा उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है उनका हटाने हेतु फार्म-7 भरकर आपके नजदीकी मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों (बूथ लेबिल आफिसर एवं पदाभिहित अधिकारी) को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाए जाने के लिए समस्त विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर मृत्यु प्रमाण पत्र की सूची बीएलओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि सत्यापन उपरांत मृतक मतदाताओं को सूची से हटाया जा सके।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में निशांत शुक्ला बीजेपी, गिरजा शंकर राय कांग्रेस, विजय कुमार कुशवाहा समाजवादी पार्टी, बृजेंद्र सिंह भोजला समाजवादी पार्टी, देवेंद्र अहिरवार समाजवादी पार्टी, उदय लुहारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, गयादीन कुशवाहा आम आदमी पार्टी, देवेंद्र पाटिल उपाध्यक्ष अपना दल, सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए अपने विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन ए के सिंह, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में निशांत शुक्ला बीजेपी, गिरजा शंकर राय कांग्रेस, विजय कुमार कुशवाहा समाजवादी पार्टी, बृजेंद्र सिंह भोजला समाजवादी पार्टी, देवेंद्र अहिरवार समाजवादी पार्टी, उदय लुहारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, गयादीन कुशवाहा आम आदमी पार्टी, देवेंद्र पाटिल उपाध्यक्ष अपना दल, सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए अपने विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन ए के सिंह, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
12 Dec 2024 12:52:31
कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की ओर...
टिप्पणियां