गुरु नानक के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

गुरु नानक के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

लखनऊ। नाका हिंडोला स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 25 वर्ष पूरे होने पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।यह जानकारी शुक्रवार को यूपी प्रेस क्लब में आयोजित गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों ने दी।उन्होंने कहा कि नाका गुरूद्वारा के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज यानी कि शनिवार को कृष्णा नगर के कानपुर रोड स्थित अमर प्रीत लॉन में सायं 7 बजे से 8:30 बजे तक लाइट एवं साउंड शो दिखाया में जाएगा। जिसमें साहिब गुरू नानक देव के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी।
 
वहीं कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरू नानक देव ने अज्ञानता के अन्धेरे को मिटाते हुए अध्यामिक ज्ञान की रोशनी को सम्पूर्ण जगत में रोशन किया है। जिसे पंजाब के कलाकारों द्वारा लाईट एवं साउण्ड शो के माध्यम से इनकी जीवनी से रूबरू कराएंगे।इसी क्रम में सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि गुरू नानक देव के जीवनी पर प्रकाश डाला।गुरू नानक देव के जन्म का दृष्टान्त इस लाईट एवं साउण्ड शो में दिखाया गया है। ये लाईट एवं साउण्ड पंजाब के कलाकारों द्वारा सुखनवर रंग मंच के माध्यम से गुरू नानक देव, बीबी नानकी, महेता कालू को एनीमेशन द्वारा दिखाया जायेगा।
 
बाकि कलाकारों को कार्यक्रम में सजीव चित्रण द्वारा दिखाया जायेगा। ये कार्यक्रम एसजीपीसी द्वारा प्रमाणित है। ये शो लगभग 1ः40 मिनट का रहेगा। वहीं कमेटी प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने अवगत कराया कि साहिब गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 27 नवंबर को गुरूद्वारा नाका हिण्डोला मेें भव्य रूप से डीएवी कॉलेज प्रांगण मे मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से भाई जसवीर सिंह खालसा, सुरजीत सिंह, राजिन्दर सिंह गुरवाणी से निहाल करेंगें।उन्होंने कहा कि गुरु नानक के जन्मोत्सव के दिन सुबह 7 बजे से सायं 10 बजे तक कार्यक्रम संचालित होगा। कार्यक्रम में संगत की सेवा के लिए गुरू हरिराय डायगनोस्टिक कैम्प में लगाया जायेगा।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां