सड़को को खराब करते गुजर रहे ओवरलोड वाहन

उन्नाव जिले के प्रभारी मंत्री है दयाशंकर विभाग कर रहा अनदेखी

सड़को को खराब करते गुजर रहे ओवरलोड वाहन

उन्नाव। ओवरलोड वाहन के खिलाफ कुछ दिनों की कार्यवाही के बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। इससे कही न कही इंट्री माफियाओं की बल्ले बल्ले हो जाती है। एआरटीओ खनन व पुलिस अपना उदासीन रवैया अपनाता है लिहाजा ओवरलोड वाहन सकुशल सीमा पार कर जाते है।
 
कई बार प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए अभियान भी चलाए गए लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाली कहावत को चरितार्थ करता निकला। गैर जनपदों से आने वाले ओवरलोड वाहनों को इंट्री माफिया बेखौफ होकर पार करवाने का पूरा पुख्ता इंतजाम करते है।
 
जानकारों की माने तो यह लोग कार्यालय में काम करने वाले कुछ प्राइवेट कर्मियों को मिलाकर अपना पूरा सिंडीकेट संचालित करते है। कार्यवाही के आभाव में ओवरलोड वाहन लगातार राजस्व को चूना लगाते है। हैरत कर देने वाली बात यह है कि जिले के प्रभारी मंत्री जिनको परिवहन मंत्रालय का दायित्व मिला है
 
ऐसे में यहां पर ओवरलोड वाहनों की मनमानी कही न कही कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खडे करती हैै। इन ओवरलोड वाहनों ने जिले में हर जगह सडको की हालत इतनी भयावह कर दी है कि कही कही तो गड्ढों के बीच सडको का अस्तित्व खोजना भी भारी लगता है।
 
एक तरफ केद्रीय मंत्री की प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर पूरे देश में सडको के एक नया जंजाल खडा होने की कई सारी बाते सामने आती है तो दूसरी तरफ ओवरलोड वाहनों की तोड निकालने में विभाग अभी भी नाकामयाब ही साबित हुआ है। इंट्री माफिया अपने काम को खुलेआम अंजाम देते है लेकिन स्थानीय जिम्मेदार चंद कार्यवाही से कोरम पूरा करके शांत बैठ जाते हैै।
 
कई बार उल्लेख हुआ है कि अगर यह कार्यवाही लगातार होती रहे जिम्मेदार धरातल पर निकलकर इनकी मनमानी पर रोक लगाए तो इनके मंसूबों पर पानी फेरा जा सकता है। इससे एक तरफ राजस्व में अप्रत्याशित बढोत्तरी देखने को मिलेगी वही इन ओवरलोड वाहनों से उडने वाली धूल से होने वाले हादसों में कमी लाई जा सकती है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा
मिर्जापुर। अनियंत्रित डीसीएम 11000 केवी बिजली के पोल से शनिवार देर रात टकराकर पंद्रह फीट नीचे तालाब में जा गिरी।...
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद
महाशिवरात्रि को महाकुम्भ का आखिरी स्नान
इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर आर. मनिका वासगाम (91 वर्ष) का निधन
बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन आज, 17 लाख नवसाक्षर होंगे परीक्षा में शामिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रदेश में मुख्यमंत्री आज पीथमपुर में करेंगे मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री बिल्डिंग का भूमिपूजन