सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे अपर एसपी
बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बांदा में आज अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज के कुशल निर्देशन में सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र/ छात्राओं को सड़क सुरक्षा के साथ-साथ करियर गाइडेंस काउंसलिंग, साइबर क्राइम तथा मिशन शक्ति के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा छात्र /छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया, इसी क्रम में डॉ. पीयूष मिश्र मंडलीय समन्वयक/ मंडलीय मास्टर ट्रेनर( सड़क सुरक्षा) द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के विषय में छात्र /छात्राओं को विस्तार से बताया तथा दुर्घटना के बाद एक नेक मददगार के रूप में मानवीय सहायता हेतु प्रेरित किया। प्रत्येक छात्र / छात्रा को नोडल के रूप में कार्य करने का दायित्व दिया।
जिला स्तरीय दुर्घटना जांच समन्वयक समिति के सदस्य सुनील सक्सेना समाजसेवी ने छात्र छात्राओं को बताया कि सड़क पर कोई भी दुर्घटना आपके सामने हो जाए आप लोगों का मानवता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम कर्तव्य की उक्त घायल व्यक्ति की मदद के लिए तुरंत आगे आए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ,अस्पताल में तुरंत पहुंचने का कार्य करें ताकि उस व्यक्ति की जान बच सके।
आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है की पुलिस हमको परेशान करेगी बिना डर के मदद करें पुलिस प्रशासन भी आप लोगों से सहयोग मांग रहा है छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया तथा अपने सुनहरे भविष्य की रूपरेखा अपर पुलिस अधीक्षक जी के सामने प्रस्तुत की तथा प्रत्येक प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह ने आए हुए आगंतुकों का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन किया , भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सना द्वारा किया गया ।
टिप्पणियां