पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई 900 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें: डीआरएम
प्रयागराज से अयोध्या व बनारस आने वाले रेल यात्रियों पर भी फोकस
By Harshit
On
- गोरखपुर जंक्शन से दो लाख यात्री प्रयागराज रवाना, ट्रेनें बढ़ाई जा रहीं
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक अपने विभिन्न डिवीजनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 900 से अधिक महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, ये बातें सोमवार को एनईआर लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
उन्होंने जानकारी दी कि बढ़ती हुई भीड़ के मद्देनजर क्रमवार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है और साथ प्रयागराज से अयोध्या व बनारस की ओर आने-जाने वाले रेल यात्रियों की भी सुविधाओं पर भी फोकस किया जा रहा है। डीआरएम एनईआर ने कहा कि अब तक गोरखपुर जंक्शन से दो लाख से अधिक यात्रियों का जत्था प्रयागराज को रवाना हो चुका है।
आगे कहा कि यात्रियों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसरों में प्लेटफार्म और अनारक्षित टिकटों के अतिरिक्त काउंटरों की भी व्यवस्था की गई है और जिसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 Mar 2025 07:08:14
कानपुर । कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा...
टिप्पणियां