केनरा बैंक के ऊपर लगी भीषण आग, मची भगदड़
कर्मचारियों ने कूद कर बचाई अपनी जान
- फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज थानाक्षेत्र में स्थित केनरा बैंक के ऊपर अचानक से आग लग गई। जिसकी वजह से बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान कुछ कर्मचारी कूदकर जान बचाई तो कुछ को रेस्क्यू करके नीचे उतारा गया।
हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक के ऊपर सोमवार शाम अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। मौके पर चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बैंक कर्मचारियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर कई लोग फंसे हैं जिस कारण चीख पुकार मच गई।
50 से ज्यादा लोग अभी भी बैंक के अंदर फंसे थे, जिन्हे जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। कई लोगों को बिल्डिंग का शीशा तोड़ कर निकाला गया। बैंक में आग किस कारण लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
टिप्पणियां