मंडलायुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर का किया निरीक्षण

लखनऊ। मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को लोहिया पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क की साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा- पार्क में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कैंटीन का भी जायजा लिया गया। 

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इसे तय समय में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कैंटीन एक साथ बंद न कराई जाएं। कुछ कैंटीन चालू रहें, ताकि पार्क में आने वाले लोगों को जलपान और पेयजल की सुविधा मिल सके। साथ ही, उन्होंने पार्क में हरियाली और फूलों की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद, मंडलायुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर (कुकरेल ब्रिज) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। निर्माण कार्यों में मशीनरी और मैनपावर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- काम को 24x7 जारी रखते हुए सिविल कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। जल्द से जल्द प्रोजेक्ट पूरा करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और इंजीनियर भी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विश्व वन दिवस गुजरात में  इस वर्ष ‘फॉरेस्ट्स एंड फूड’ की थीम पर  मनाया जा रहा है विश्व वन दिवस गुजरात में इस वर्ष ‘फॉरेस्ट्स एंड फूड’ की थीम पर मनाया जा रहा है
गांधीनगर। पेड़ों तथा वनों के महत्व के प्रति जन जागरूकता के लिए 21 मार्च को विश्व वन दिवस मनाया जाता...
जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती