कुशीनगर : शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में किया जागरूक

कुशीनगर : शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में किया जागरूक

कुशीनगर, तरुण मित्र। प्रयास फाउंडेशन के तरफ से रविवार को पडरौना नगर के होटल स्वस्तिक इन में जनपद के विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य और शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ ! इसमें नई शिक्षा नीति 2020 एनसीएफ 20-23 एनपीएल स्कूल मैनेजमेंट यू डायस और शिक्षा के अधिकारों के प्रति विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई! सर्वप्रथम कार्यशाला आयोजन को बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य और अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके इसका शुभारंभ किया! मुख्य श्रीमती मृदुल जैन ने नई शिक्षा नीति 2020 एनसीएफ 2023 एनपीएल के बारे में स्कूल प्रबंधन से जुड़े प्रिंसिपल प्रबंधकों को इससे जुडी जानकारी दी! इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े कन्हैया प्रजापति और इंद्रजीत मणि त्रिपाठी ने पडरौना शहर के सभी प्रबन्धकों को छात्रों का डाटा यू डायस पोर्टल पर यथाश्रित भर देने के लिए अपील की ! कार्यशाला आयोजन को विद्यार्थी पुस्तक केंद्र गोरखपुर के अमित कुमार और सुमित व प्रमोशन मधुबन पब्लिक के मनोज सिंह के तरफ से किया गया था! कार्यशाला आयोजन में शामिल हुए प्रशिक्षकों व आयोजकों को प्रयास फाउंडेशन के कोर कमेटी के सदस्य आनंद कुमार सिंह,आशुतोष बांका,राकेश कुमार राय,यशपाल कुमार शुक्ला,और नचिकेता भट्ट ने मौजूद अतिथियों का आयोजन समिति के तरफ से स्मृति चिन्ह और बुके देखकर सम्मानित किया ! इस दौरान मिडास स्कूल,समर-फील्ड पब्लिक स्कूल,एसएसपब्लिक स्कूल बिसवां सरकारी,एबालोन पब्लिक स्कूल पलिया,उद्गम पब्लिक स्कूल, पचपन स्कूल,सेंथ थेरेसस स्कूल, एमआर सेठ जयपुरिया,गीता इंटरनेशनल स्कूल,रियल पैराडाइज स्कूल,राम निकेतन स्कूल,मदर केयर स्कूल,शाकुन्तल इंटरमीडिएट कॉलेज, विद्या इंटरमीडिएट कॉलेज,दलही पब्लिक स्कूल,रियल फेथ एकेडमी समेत विभिन्‍न स्कूलों के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक मौजुद रहें।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।