कुशीनगर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्बर को

कुशीनगर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्बर को

कुशीनगर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाना है। झण्डा दिवस भारतीय सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिको के कल्याण हेतु जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित वर्ष 1949 से 07 दिसम्बर को भारत में प्रति वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर देश के शूरवीरों एवं शहीदो को याद कर उनके परिवारो के कल्याणार्थ चन्दा एकत्रित किया जाता है। इस जनपद के कुल 12 शहीद सैनिक हैं। धन संग्रह का उद्देश्य युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत सैनिकों एवं सेंवानिवृत्त सैनिको और उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जाता है।

 उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों में हमारी सीमाओं के प्रहरी को सतत् एहसास होना चाहिए कि देश का प्रत्येक नागरिक उनके साथ है तथा उनके शौर्य एवं पराक्रम एवं अपूर्व कुर्बानियों का श्रृणी है। बडें गौरव की बात की बात है कि सशस्त्र सेनाओं में जनपद कुशीनगर के 12 शूरवीरों नें अपने प्राणों की आहुती देते हुए वीरगति प्राप्त की। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अदम्य साहस एवं पराकम हेतु जनपद के 06 सैनिको को वार टू सेना मेडल एवं मेंसन इन डिस्पैच से सम्मानित किया गया है।

उक्त अवसर पर सरकारी कार्यालयों, स्कूलो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बिक्री करने हेतु स्टीकर एवं कार फलैग भेजा जा रहा है, जिसको बिकी करके धन संग्रहित कर इस कार्यालय में चेक,ड्राफट या आन लाईन खाता सं0 11142159456 आईएफसी कोड एसबीआईएन0000148 भारतीय स्टेट बैंक आफ इंण्डिया मुख्य शाखा सुभाष चौक, पडरौना में जमा कर अधिकृत रसीद प्राप्त कर ले। उपरोक्त कार्यों हेतुं बढ-चढकर अपना योगदान करे। जिससे सैनिकौ एवं पूर्व सैनिको तथा उनके आश्रितों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
हजारीबाग । सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए डेली मार्केट स्थित सब्जी...
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !
सलमान खान के बाउंसर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला हिरासत में
लखनऊ में हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से लोगों को बड़ी आपत्ति 
गौवंशों की तस्करी करने वाले दो गोकश गिरफ्तार
हावड़ा ब्रिज का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
मध्य रेलवे बिलासपुर जोन रेलवे ने नाै लोकल ट्रेनों को किया रद्द