घर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी किया साफ
लखनऊ। राजधानी के थाना कैन्ट में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी समेट लिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवरतन पाण्डेय पुत्र स्व०श्री रामफेर पाण्डेय निवासी एवीएम कालोनी अर्जुनगंज ने थाना कैन्ट पर सूचना दिया कि 16 दिसंबर को वादी सुबह समय करीब छह बजे बनारस गया हुआ था।
वादी के उक्त घर में शटरिंग का काम चल रहा था। इसलिए वादी ने अपने घर की चाबी अपने पड़ोसी संजय कुमार यादव को दे दिया था और शटरिंग लगाने वालों का वादी बता कर आया था कि चाबी वादी के पड़ोसी से लेना और वहीं पर वापस कर देना।
17 दिसंबर को शटरिंग का काम करने वालों ने चाबी पड़ोसी के घर से ले लिया और शाम तक काम किया और उस दिन वो लोग चाबी लेकर चले गये।18 दिसंबर को सुबह को शटरिंग लगाने वाले आने के करीब आधे घंटे बाद वादी के पड़ोसी को बताया कि वादी के उक्त घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामाना अस्त-व्यस्त है। उसे जब सूचना मिली तो वापस आकर देखा तो वादी के घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात व 50,000 रुपए नगदी का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
टिप्पणियां