जाति पूछकर दरोगा ने युवकों को पीटा

जाति पूछकर दरोगा ने युवकों को पीटा

लखनऊ। मलिहाबाद में एक दरोगा पर जाति पूछकर युवकों से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना को लेकर किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को मलिहाबाद थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। वहीं आरोपी दरोगा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पीड़ित ने सहायक पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत भी की है।

जानकारी के मुताबिक़ बीती रात बुधवार करीब 2:30 बजे दरोगा संजय यादव पुलिस वर्दी में कुछ अन्य लोगों के साथ माल रोड अमानीगंज के पास स्थित धर्म कांटे पर पहुंचा। धर्म कांटे पर लकड़ी का भी व्यापार होता है। विशाल और मुजम्मिल समेत अन्य मजदूर लेटे हुए थे। आरोप है कि दरोगा ने पहले मजदूरों से उनकी जाति पूछी और फिर बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद किसान यूनियन लोकतांत्रिक के सदस्य गुरुवार सुबह थाने पहुंचे। यहां दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस घटना का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि दरोगा संजय यादव शराब के नशे में थे और बिना किसी कारण के दलित समुदाय के मजदूरों को निशाना बनाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह दरोगा अक्सर झूठे मुकदमों में फंसाकर धन उगाही करता है। पीड़ित मजदूरों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। किसान यूनियन ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोतवाली का घेराव किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित मजदूरों के समर्थन में लखनऊ तक मार्च निकाला जाएगा।

इंस्पेक्टर मलिहाबाद सतीश चंद्र साहू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब