पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकरी ने कहा शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के होंगे व्यापक बंदोबस्त

पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकरी ने कहा शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के होंगे व्यापक बंदोबस्त

अतर्रा/बांदा। आगामी निकट दिनों आने वाले मुस्लिम व हिंदुओं के त्योहारों के मद्देनज़र नगर में शांती व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना परिसर अतर्रा में उपजिला अधिकारी राहुल द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव की उपस्थिति में दोनों समुदाय के लोगों के बीच पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें शांती व्यवस्था सहित नगर में साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था के बारे मे चर्चा की गई जिसमें द्वय अधिकारियों ने संबंधित विभागों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं।

बुधवार के दिन आयोजित पीस कमेटी की बैठक में लोगों ने सुझाव देते हुए कहा कि नगर में व्यापक प्रकाश व्यवस्था किए जाने एवं  भारी वाहनों की नगर में नो एंट्री का समय बढ़ाए जाने सहित शोभा यात्रा के दिन नगर के प्रमुख मार्गों पर ई रिक्शा के चलने पर रोक लगाई जाए। इस बात को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी ने कहा कि जिस दिन रामनवमी एवं हनुमान जयंती की शोभा यात्रा नगर में निकाली जाएगी उस दिन सुबह 6रू00 बजे से लेकर नगर में   11 बजे तक नो एंट्री रहेगी जिसमें भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा वहीं यह भी कहा की शोभा यात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों पर ई रिक्शा का चलन नहीं होगा इसके लिए एक दिन पूर्व अनाउंसमेंट करा दिया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने बैठक के दौरान  जन भावनाओं को देखते हुए कहां की नगर के प्रमुख देवी स्थान चूड़ी वाली गली शारदा माता एवं गौरा बाबा धाम में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त रहेंगे वहां महिला एवं पुलिस जवान की तैनाती सुबह से लेकर रात 10रू00 बजे तक रहेगी वहीं चूड़ी वाली गली के दोनों किनारो में श्रद्धालुओं को मंदिर में आने जाने की समस्या ना हो इसको देखते हुए बैरिकेडिंग लगाई जाएगी ताकि रिक्शा और दो पहिया वाहन ना जा सके क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नगर में अलग-अलग चार स्थनो राजनगर, जामा मस्जिद,ईद गाह नरैनी रोड, जरुहा चौकी में मुसलमान भाइयों द्वारा नमाज अदा की जाएगी जिसमें शांती व्यवस्था बनाए रखने के इंतजाम किए गए हैं।

बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, एस आई प्रेम पाल यादव, काशी नाथ यादव,  चरण जीत यादव, दयाशंकर श्री वास्तव,  अर्जुन मिश्र,नवनीत गुप्ता,  राधे गुप्ता, बडकू गुप्ता, साकिर अली, राजा मोहमद, महेंद्र त्रिपाठी, सहित नगर के लोग उपस्थिति रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा