आधुनिकता के दौर में कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी : निर्मल
मलिहाबाद, लखनऊ। गांव की गरीब युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर के फंडामेंटल सिखाकर सुनयना फाउंडेशन ने प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।ग्राम पंचायत मवईकला में सुनयना फाउंडेशन युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर का ज्ञान देने का काम कर रही है। जिसमें गांव के युवक-युवतियां कंप्यूटर के फंडामेंटल सीख तकनीकी ज्ञान लें रहे है।
होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को सुनयना फाउंडेशन ने सम्मानित करने का कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क फत्तेपुर में रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा व विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र गौतम ने प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर उन्हें प्रमाण पत्र दिये।
साथ ही अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर ज्ञान जरूरी है। प्रत्येक संस्थानों में अब कंप्यूटर से ही अधिकतर कार्य किये जा रहे है। इसलिये इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनयना फॉउण्डेशन के सचिव कल्पनाथ रॉय शर्मा, सुनयना फॉउण्डेशन के कॉर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, व्यवस्थापक सौरभ श्रीवास्तव, संजय कुमार, शिव कुमार गौतम,मनीष झा के साथ संस्था के कर्मचारी आदि लोग भी मौजूद रहे।
टिप्पणियां