अग्नि आपदा के बढ़ते परिवेस में उसको रोका जाना आवश्यक

विभिन्न विद्वान अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

अग्नि आपदा के बढ़ते परिवेस में उसको रोका जाना आवश्यक

लखनऊ। अग्नि आपदा एक ऐसी आकास्मिक घटना है जिससे व्यापक रूप में जान-माल और पर्यावरण की क्षति होती है कई बार इस क्षति का आंकलन करना असम्भव होता है और अग्नि आपदा से प्रभावित क्षेत्र के लोगों की मानसिक, आर्थिक, समाजिक एवं सांस्कृतिक स्थति पर प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। अग्नि आपदा एक गम्भीर व्यक्वान है जो एक जोखिम से परिवर्तित होता है जिसके कारण मानवीय, भौतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान होते है जो प्रभावित व्यक्तियों की सामना करने की सामर्थ से अधिक होते है इसलिये अग्नि आपदा के बढ़ते परिवेस में उसको रोका जाना आवश्यक है।

इस लिए महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ के दिशा निर्देशन एवं मंगेश कुमार मुख्य आधिकारी  के परिवेक्षण में अग्नि सचेतक प्रशिक्षण का कार्यक्रम अग्निशमन केन्द्र गोमती नगर में आयोजित किया गया और प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की सभी प्रक्रिया अपनाने एवं बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने की जिम्मेदार शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर को दिया गया। उनके द्वारा अग्निशमन केन्द्र के पदाधिकारियों में से स्वेच्छा से प्रशिक्षण कार्य मे इच्छुक अधिकारी कर्मचारियों को विभिन्न तरीके के कार्यों एवं प्रशिक्षण में लगा कर अग्नि सचेतक प्रशिक्षण के लिए इच्छुक 280 आवेदकों का रजिस्ट्रेशन कराया गया और तीन अक्टूबर 2023 को प्रभारी उपनिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ के द्वारा उदबोधन एवं सत्र का शुभारम्भ किया गया था दिनांक 3 अक्टूबर 2023 से 09 अक्टूबर 2023 तक सुचारू रूप से विभिन्न विद्वान अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
 
प्रशिक्षण मे अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ उपकरणों को चलाने, रख-रखाव का तरीका बताते हुए आग और धुआं में अग्निशामक उपकरणों को चलाने का प्रदर्शन भी किया गया अधिकांश प्रशिक्षु उपकरणों को कैसे उपयोग किया जाता है जैसे डिलेवरी होज पाईप फैलाना उसे क्लोज करना, एक्सटेंशन लेडर से छतों पर चढ़ कर अग्निशमन कार्य करना रेस्क्यो कार्य करना सीखाया गया। आग के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए आग लगने, आग फैलने एवं आग बुझाने के तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जलने वाली वस्तु द्वारा यह निर्धारित किया जाता है कि आग कितने प्रकार की होती है जिसके सम्बन्ध में सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया और सभी प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशरों के विषय मे बताते हुए उसे चलाने का अभ्यास भी कराया गया।
 
अग्नि दुर्घटना में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देते हुए बेहतरीन तरीके से उचित उपचार हेतु हास्पिटल पहुंचाने के लिये सुरक्षित तरीके से एम्बुलेन्स मे रखने के साथ-साथ घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कराया गया। बहुमंजिलीय भवनों जैसे होटल, हॉस्पिटल, मल्टीप्लैक्स मॉल, कार्यालयों एवं आवासीय भवनों स्थापित अग्नि सुरक्षा उपकरणों को सरलता से चलाने का प्रशिक्षण देते हुए फायर एक्सटिंग्यूशरहोजरील, वेट राईजर, हाईडेन्ट से डिलेवरी होज पाईप फैलाकर पर्याप्त प्रेशर के साथ दबाव युक्त पानी का जेट शीट ऑफ फायर पर मारने का प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मंगेश कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ व  प्रभारी उपनिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ थे तथा कार्यक्रम का संचालन अलका निवेदन द्वारा किया गया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर