गृह कर दाताओं को 30जून तक मिलेगी 15 प्रतिशत छूट
जीआईएस समाधान दिवस में शत प्रतिशत हो रहा समाधान : नगर आयुक्त
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के नगर निगम में भवनों के जीआईएस सर्वे में हुए त्रुटिपूर्ण भवन करो में प्रत्येक शुक्रवार को चलाये जा रहे समाधान दिवस अभियान के दौरान महापौर व नगर आयुक्त के निर्देशन में समस्त जोन के जोनलअफसरों द्वारा 294 आपत्तियों का निस्तारण किया गया। शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में स्थित त्रिलोकीनाथ हॉल में आयोजित समाधान दिवस में भवन स्वामियों से जीआईएस द्वारा किए गए कर निर्धारण के विरुद्ध लिखित आपत्तियां साक्ष्य व भवन की वर्तमान फोटो सहित मांगी गई थी।आज समाधान दिवस में जोनवार 294 आपत्तियां प्राप्त हुई।
जिसमें सभी 294 आपत्तियों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जीआईएस समाधान दिवस में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी भवनस्वामियों की शिकायतो को सुना एवं सभी जोनल अधिकारियों को शत-प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल,नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, सभी अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, सभी जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ जीआईएस सर्वे की टीम मौजूद रही।
नगर आयुक्त ने कहा की प्रत्येक शुक्रवार को समाधान दिवस आयोजित करते हुए जीआईएस के सभी प्रकरणो का निस्तारण कराये जाने तक जारी रखा जायेगा। साथ ही 8 व 9 जून को सार्वजनिक अवकाश में भी नागरिको की सुविधा के लिए विभिन्न वार्डो में कर निर्धारण, पुनरीक्षण व कर जमा करने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही वर्तमान गृहकर में बकाया शून्य होने की स्थिति में चालू गृहकर पर भवन स्वामियों को प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट अर्थात कुल 15 प्रतिशत की छूट 30 जून, 2024 तक ही मान्य रहेगी। अपील की गयी कि भवन स्वामी छूट का लाभ उठाकर अपना गृहकर अतिशीघ्र जमा करें।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 05:18:31
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया...
टिप्पणियां