कबाड़ गोदाम समेत तीन स्थानों पर लगी आग

दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

कबाड़ गोदाम समेत तीन स्थानों पर लगी आग

  • बोलेरो-पिकअप और बाइक जलकर खाक
लखनऊ। राजधानी में इन दिनों की आग की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को राजधानी में कबाड़ गोदाम समेत तीन स्थानों पर भीषण आग लग गई। कबाड़ गोदाम में बोलेरो-पिकअल और बाइक जलकर खाक हो गई। जबकि की अन्य स्थानों पर किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। चूंकि दमकल की गाड़ियों ने समय से पहुंचकर आग को बुझा लिया। बुधवार की सुबह दमकल विभाग को सूचना मिली कि देवपुर परा में कबाड़ में आग लगी हुई है। जिस पर सीएफओ के निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन केंद्र आलमबाग के नेतृत्व में  दो फायर टेंडर व दो फायर टेंडर व फायर स्टेशन सरोजनी नगर से एक फायर टेंडर प्रस्थान हुए।
 
घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग कबाड़ के गोदाम में लगी हुई है। जिसके अगल-बगल झुग्गी झोपड़ी व मकान बने हुए हैं जिस पर तत्काल दो हौज पाइप फैलाकर आग को घेरकर  बुझाना प्रारंभ किया गया तथा सर्वप्रथम कबाड़ के बगल में बनी झुग्गी झोपड़ियों को आग से बचाया गया एवं कबाड़ के गोदाम में खड़ी बोलेरो पिकअप के दो पहिए आग की चपेट में आ गए थे जिसे बुझाकर संपूर्ण बोलोरो  पिकअप को जलने से  बचा लिया गया। बाद अग्निशमन कार्य ज्ञात हुआ कि उक्त कबाड़ का गोदाम सीपू पुत्र गंगाराम निवासी हड्डी खेड़ा द्वारा अतुल पुत्र चंद्रशेखर निवासी देवपुर पारा का खाली प्लाट किराए पर लेकर कबाड का गोदाम चलाया जा रहा है।
 
इसके बाद सुबह करीब दस बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना हसनगंज के अंतर्गत  डालीगंज के पास सेंट पावर अकादमी मैं बने चर्च के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। तत्काल चौक  स्टेशन से एक गाड़ी घटनास्थल के लिए भेजी थी घटना पर पहुंच कर देखा गया कि आग एसी में लगी थी तथा उसकी वजह से कुछ फर्नीचर में फैल गई थी। जिसे तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के अंदर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। इसमें किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं है। इसी प्रकार से दोपहर सवा बारह बजे फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम को द्वारा बताया गया कि थाना बंथरा पाण्डेय भातगांव में बगीचे में आग लग गयी है। सूचना तत्काल दमकर्मी कर्मी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीएचयू डेरी के दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने फांसी लगाई बीएचयू डेरी के दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने फांसी लगाई
वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डेयरी परिसर में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर...
30 तक यात्रा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के डीएम ने दिए निर्देश
PR केवल प्रेस रिलीज़ तक सीमित नहीं: अकबर असकारी
चेन स्नैचिंग की कोशिश नाकाम, एक आरोपित पकड़ा गया
हाई स्कूल की परीक्षा में अनूप कुमार को प्रदेश में मिला नौवां स्थान
मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये
वाराणसी में  ‘सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत' नामक पुस्तक का विमोचन