फर्नांडिस फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन समारोह
लखनऊ। जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन द्वारा विकास नगर के समता पार्क में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश सनवाल पार्षद शंकरपुरवा वार्ड , विशिष्ट अतिथि राकेश मिश्रा पार्षद लोहिया वार्ड ,विशिष्ट अतिथि ज्योति रमन चौहान शाखा प्रबंधक एस बी आई , एवं इंजीनियर जी पी जयसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप नारायण बैसवार कर रहे थे।
कार्यक्रम का आयोजन जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन ने किया और संयोजक डॉक्टर के के त्रिपाठी एवं राज कुमार गुप्ता थे। कार्यक्रम के दौरान विकास नगर के कर्मयोगी जिसमे सफाई कर्मी एवं माली शामिल थे को सम्मानित किया गया। जिसमें महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषो को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
प्रमुख हरी शंकर पटेल,अमर सिंह कटियार,डॉक्टर जीतेन्द्र सिंह ,ओम प्रकाश वर्मा,डॉक्टर पी पी बोस्वाल ,राहुल सिंह आदि समेत विकास नगर के आम निवासी उपस्थित थे। होली मिलान का कार्यक्रम जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है।
टिप्पणियां