मरीज को भगवान का रुप मानकर उपचार दें चिकित्सक : मुख्यमंत्री
प्रदेश के 2468 चिकित्सा शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, ललितपुर में 12 को मिली तैनाती
By Harshit
On
- कलैक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों ने वितरित किये नियुक्ति पत्र
- 12 नये चिकित्सकों से जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में होगा अभूतपूर्व सुधार
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, राज्यमंत्री प्रतिनिधि, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कुल 12 चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
जनपद में नियुक्ति चिकित्सा शिक्षकों में डा.अभिषेक गुप्ता, सह आचार्य, जनरल सर्जरी, डा.देशनिधि सिंह सह आचार्य माइक्रोबायोलॉजी, डा.श्रृष्टि सोनी सह आचार्य पैथोलॉजी, डा. रात्येन्द्र प्रजापति सह आचार्य फिजियोलॉजी, डा.राजीव गुप्ता सह आचार्य जनरल मेडिसिन, डा.अवनी जैन सहायक आचार्य इम्युनो हिमैटोलॉजी ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ब्लड बैंक), डा.अमिरुल हरान आमिर सहायक आचार्य बायोकेमिस्ट्री, डा.फैजान बक्श सहायक आचार्य जनरल मेडिसिन, डा.मोहित जैन, सहायक आचार्य जनरल सर्जरी सहित अन्य शामिल हैं। सजीव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मिशन रोजगार के तहत स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्र्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है, आयुष चिकित्सकों की तैनाती, हेल्थ वेलनेस सेंटरों को स्थापना जैसे सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज प्रदेश में डेंगू, चिकिनगुनिया, कालाजार, पोलियो सहित अन्य घटक बीमारियां नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीज को भगवान का स्वरुप मानकर सेवाभाव से उनका उपचार करें, मरीज से किया गया सकारात्मक व्यवहार चमत्कारिक रूप से परिणाम भी सकारात्मक देगा।
प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डी.नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री/चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक के कर कमलों द्वारा लखनऊ में चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा.डी.नाथ, सीएमएस डा.राजेन्द्र प्रसाद एवं डा.मीनाक्षी सिंह सहित डा.आरपी सिंह, डा.पवन सूद, डा.एमसी गुप्ता, डा.मनोज कुमार, डा.मनीष माथुर सहित चिकित्सा विभाग से महेन्द्र कुमार, भरत सिंह, अर्पण रावत, प्रभा चौधरी, पूनम सिंह, शर्मिला आदि उपस्थित रहे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
11 Dec 2024 23:42:21
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
टिप्पणियां