लांड्री लूटकांड के आरोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
जवाबी कार्रवाई में हुए घायल, भर्ती किए गए
लखनऊ। राजधानी के कमिशनरेट पुलिस के दक्षिणी जोन के डीसीपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए थाना कृष्णनगर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाते हुए दो बदमाशों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को एक बिना नंबर की मोटर साईकिल और दो मोबाइल व दो तमंचे बरामद हुए हैं।
डीसीपी दक्षिणी जोन तेज स्वरुप सिंह ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया की बुधवार रात्रि को समस्त थाना प्रभारियों को देर रात्रि क्षेत्र में गस्त और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में बुधवार रात में चेकिंग अभियान चला रही कृष्णा नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध युवक एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साईकिल लेकर अमौसी की तरफ से पंडित खेड़ा के अनौरा गांव होते हुए कृष्णा नगर की तरफ आ रहे है।
मुखबिर से सूचना पाकर पुलिस ने पंडित खेड़ा के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया इसी दौरान एक मोटर साईकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस ने रुकने के निर्देश दिए तो वह वाहन घुमाकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें अनोरा गांव के पास घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की तो मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जिससे पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर करते हुए फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लगा गई और वह नीचे गिर गए और जिन्हे घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया गया और इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत सामान्य है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम अरिफ निवासी पूरनपुर पीलीभीत बताया और दूसरा अभिनव निवासी भरथना इटावा बताया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को मौके से दो मोबाइल, दो 315 बोर का तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है। दोनों बदमाशों ने कृष्णा नगर क्षेत्र में 14 जून को लाउंड्री शॉप मेंलूट की वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूल की है उन्होंने यादव चौराहे के पास शिवनारायण की लाउंड़ी शॉप में लूट की थी।
टिप्पणियां