कांग्रेसियों ने देशभक्त शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि मनाई : आसिफ  

कांग्रेसियों ने देशभक्त शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि मनाई : आसिफ  

गाजियाबाद। आजादी के 77 साल बाद भी भगत सिंह का यह नारा रग-रग में देशभक्ति और जुनून भर देता है सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” आजादी के 77 साल बाद भी भगत सिंह का यह नारा रग-रग में देशभक्ति और जुनून भर देता है। भारत के महान इतिहास में कई वीर सपूतों का नाम दर्ज है, जिनमें से एक भगत सिंह आज भी अपने जज्बे और देश के लिए प्यार करने के लिए याद किए जाते हैं। 

28 सितंबर, 1907 में पश्चिमी पंजाब ( वर्तमान में पाकिस्तान ) में जन्मे भगत सिंह ने देशभक्त की एक ऐसी मिसाल कायम की, जिसका उदाहरण आज भी लोग देते हैं। देश की आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान देने वाले भगत सिंह ने 24 साल की छोटी सी उम्र में शहादत को गले लगा लिया था। आसिफ़ सैफी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सभी कांग्रेस जनों ने युवा कांग्रेस कार्यालय पर अमर शहीद क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई। मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने वाले विनीत त्यागी जिला अध्यक्ष कांग्रेस, ताज राणा ज़िला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, उज्जवल गर्ग ज़िला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, लक्ष्मण जाटव, ज्ञयानेदर त्यागी, विजय, सोहेल, विशाल, कृष्ण जाटव, सोनू, इमरान आदि उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां