चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने सौंपा 9 सूत्रीय ज्ञापन
बस्ती - शनिवार को उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनसाराम ने पूर्व राज्यमंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविन्द राजभर को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि लम्बे समय से शासन स्तर पर विचाराधीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाय।
साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के कठिनौली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये अरविन्द राजभर को सौंपे ज्ञापन में पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाकर पदोन्नति का अवसर देने, चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्ति शुरू किये जाने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, आउट सोर्सिंग, विभागों में श्रमिकों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाकर न्यूनतम भत्ता 18 हजार रूपया किये जाने, पीआरडी, आशा बहू, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, रसोईया, चौकीदारों को स्थायी कर न्यूनतम वेतनमान लागू किये जाने, पंचायती राज विभाग में चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बजट जनपदों में भेजे जाने आदि की मांगे शामिल हैं।
ज्ञापन देने के बाद उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनसाराम ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री अरविन्द राजभर ने आश्वासन दिया कि मांगों को सम्बंधित मंत्री तक पहुंचाया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महेन्द्र चौधरी, रामपाल भारती, राम सुरेश चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, राम केश यादव, संजय कुमार साहू के साथ ही महासंघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
About The Author

टिप्पणियां