डीएम, डीआईजी तक पहुंचा दलित परिवार के पिटाई का मामला

दोषी गिरफ्तार न हुये तो सोमवार को धरने की चेतावनी

 डीएम, डीआईजी तक पहुंचा दलित परिवार के पिटाई का मामला

बस्ती - दलित परिवार की पिटाई, जान से मार देने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जारहा है। शुक्रवार को कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट निवासी दलित मिश्रीलाल पुत्र कौलेसर ने  पुलिस उप महानिरीक्षक और जिलाधिकारी  को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया । कहा कि मारने, पीटने, जाति सूचक गालियां देने, असलहा निकालकर जान से मार देने की नीयत से फायरिंग करने, कार को क्षतिग्रस्त कर देने के प्रकरण में यदि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित न हुई तो वे परिवार और विभिन्न राजनीतिक दलोें के सहयोग से सोमवार 19 मई को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
डीआईजी को दिये पत्र में दलित मिश्रीलाल ने कहा है गत 12 मई को वे अपनी कार से पत्नी  विमला देवी के साथ रिश्तेदारी में मरहा गांव जा रहे थे, कार उनका बेटा हरिओम चला रहा था। कड़बड़वा के पास गांव के ही अम्बिका यादव पुत्र राजेश यादव, पिन्टू यादव पुत्र राम दरश, शिव भगत यादव पुत्र रामचेत, प्रमोद यादव पुत्र रामलौट, मनीष यादव पुत्र चैन प्रकाश आदि ने अपनी कार को सामने लाकर खड़ा कर दिया और असलहा, डण्डा, लोहे का पाइप आदि लेकर उनके लड़के हरिओम को घेर लिया और कहा कि बहन के मामले में सुलह कर लो वरना जान से मारे  जाओगे। उक्त लोगोें ने जाति सूचक गालियां देते हुये हत्या करने की नीयत से उनके बेटे, पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा। लोगों के पहुंच जाने पर दबंग धमकियां देकर भाग गये। कलवारी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जगह पीड़ितों को ही थाने से भगा दिया। पुलिस अधीक्षक को पत्र देने के बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और दबंग लगातार धमकियां दे रहे हैं।                        
डीआईजी को शिकायती पत्र देने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव अभय पटेल ने कहा कि यदि पीड़ित दलित परिवार को शीघ्र न्याय न मिला तो अन्य संगठनों, राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा। पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से अरून चौधरी, मुकेश भारती, नीलम, वासमती, राजकुमारी, सुभद्रा, मनीषा, विमला देवी, आकाश सम्राट, हरिओम, मिश्रीलाल, दुर्गेश कुमार, नागेन्द्र, श्रवण कुमार, बाबूराम, राजवन्त, वीरेन्द्र, धर्मराज, रामवृक्ष, साजन, आजाद, गौरीशंकर, प्रभावती, सुनीता, मालती, शीला देवी, इसलावती, राजू, अंगूरे,  धर्मेन्द्र, अक्षय, निर्मला, अनारकली, कमलादेवी, मुन्नालाल, सत्येन्द्र, श्रवण कुमार, कुलदीप, बालकिशन आदि शामिल रहे। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां