एसपी सिटी से मिले व्यापारी नेता, सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सर्वेश कुमार मिश्रा एसपी सिटी से उनके कार्यालय में मिलने गया। एसपी सिटी से मिलकर व्यापारियों ने लिखित रूप से एक ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि नगर की यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से पंगु हो चुकी है दोपहर को 1:00 बजे के बाद से शहर के सभी प्रमुख चौराहा घंटे के हिसाब से जाम लग जाते हैं।
जाम में चाहे एंबुलेंस में गंभीर मरीज ही क्यों ना हो वह भी फस जाता है तथा ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था से अनभिज्ञ ग्रामीण अंचल के नागरिक ट्रैफिक लाइन क्रॉस करके उनके चालान काटे जा रहे हैं व्यापार मंडल ने मांग की ट्रैफिक चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मी अनभिज्ञ लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में सुचारू रूप से समझाएं ताकि उनका शोषण रुक सके प्रतिनिधि मंडल ने ट्रैफिक व्यवस्था ई रिक्शा पर नंबरिंग एवं रूट तय करने की मांग करते हुए जाम व्यवस्था सुधार के लिए अपील की है।
टिप्पणियां