एटीएस ने कानपुर से संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस काे किया गिरफ्तार

हनीट्रैप में फंसे अधिकारी ने महिला को आर्डनेंस फैक्ट्री में बनने वाली सामग्री की वीडियो फोटो भेजी

एटीएस ने कानपुर से संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस काे किया गिरफ्तार

कानपुर। यूपी एटीएस ने बुधवार को कानपुर नगर के अर्मापुर एरिया में बने आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से गोला-बारूद की सूचना के साथ ही कर्मचारियों की अटेंडेंस सहित अन्य जरूरी गोपनीय दस्तावेज साझा करने के आरोप है। हालांकि इस मामले में फैक्ट्री के अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई है। एटीएस ने बुधवार को जारी किए प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पकड़ा गया कुमार विकास हाल पता बिठूर के नारामऊ थाना क्षेत्र स्थित न्यू हाई-वे सिटी का रहने वाला है। वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात है। वह इसी साल जनवरी माह में फेसबुक के जरिए कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में आया था।

उसने व्हाटसएप के जरिए कर्मचारी विकास से पहले बातचीत शुरु की। विश्वास में लेकर दोनों एप के जरिए गोपनीय बातें करने लगे। पैसों के लालच में आकर अभियुक्त विकास ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े उपकरण, निर्माण होने वाले गोला बारूद, कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर, फैक्ट्री से जुड़े दस्तावेज, मशीनों की फोटो व महत्वपूर्ण जानकारी महिला से साझा कीं।

एटीएस ने बताया कि इस प्रकार की गोपनीय जानकारी नेहा नाम की महिला से साझा की गईं, जिनका प्रयोग देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता व संप्रभुता को प्रतिकुल रूप से प्रभावित कर सकता है। इसी आधार पर कुमार विकास के खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एटीएस के प्रवक्ता ने बताया कि एक सप्ताह में दो जासूस पकड़े गए हैं। इससे पहले 13 मार्च को फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था। वह कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ षडयंत्र कर फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी साझा करते पकड़ा गया था। जांच के दौरान विकास भी नेहा के सम्पर्क में था। वह भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनायें व दस्तावेज वाट्सएप के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करा रहा था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा