कानपुर पहुंचे राहुल, शुभम के परिजनों से मिले
प्रियंका वाड्रा से फोन पर करवाई बात
- इससे पहले अमेठी में हृदय रोग इकाई का किया उद्घाटन
- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे शुभम के घर
कानपुर/अमेठी । कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी बुधवार को कानपुर पहुंचे। वह दोपहर बाद 3:35 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचें। वहां से वह चारे बजे तक पहलगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर हाथीपुर जाकर परिजनों से मिले।राहुल गांधी ने शुभम के परिजनों की प्रियंका वाड्रा से फोन के माध्यम से बात करवाई। प्रियंका से शुभम के पिता ने कहा कि आपकी दादी और पिता को भी आतंकवादियों ने छीना है। प्रियंका ने लगभग सात मिनट परिजनों से फोन पर बात की। वहीं, राहुल बीस मिनट रूके। इससे पहले राहुल गांधी का काफिला सबसे पहले अमेठी के कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी पहुंचा।
जहां उन्होंने फैक्ट्री में बन रहे घरेलू हथियारों और तकनीकी उपकरणों की जानकारी ली। फैक्टरी अधिकारियों ने उन्हें उत्पादन प्रक्रिया और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद राहुल गांधी मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी आॅपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को लखनऊ या अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेठी में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
राहुल गांधी ने जिले के सीनियर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को सक्रिय करें और ऐसे लोग आगे आएं जो समय देकर संगठन को मजबूती प्रदान कर सकें। इसके बाद अमेठी से सीधे कानपुर पहुंचे। जहां पर शुभम के परिजनों से मुलाकात की। वहीं दूसरी तरफ शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करने बुधवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हाथीपुर गांव के रघुवीर नगर पहुंचे। वह लगभग चार बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। कार से सीधा शुभम के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान शुभम के परिजनों से बातचीत कर सांत्वना दी। कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान दो दिन के कानपुर प्रवास पर आए हैं। एक मई को सुबह 11 बजे घाटमपुर तहसील के जयपुर गांव पहुंचकर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
टिप्पणियां