आशा कार्यकर्तायें, स्वास्थ्य विभाग व समुदाय के बीच की कड़ी : सीएमओ

स्वास्थ्य विभाग को मिली 29 नयी आशा कार्यकर्ताएं

आशा कार्यकर्तायें, स्वास्थ्य विभाग व समुदाय के बीच की कड़ी : सीएमओ

लखनऊ। अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (एएनएमटीसी) में नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं  का अभिर्मुखी  प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सप्ताह से चल र हा था। मंगलवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह  प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे और नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए।  

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि आपको बहुत जिम्मेदारी का काम सौंपा गया है। आशा कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी और स्वास्थ्य विभाग व समुदाय के बीच की कड़ी होती हैं। स्वास्थ्य के लगभग सभी मुद्दों  पर काम करती हैं । आशा कार्यकर्ताओं के काम का ही परिणाम है कि  बहुत सारे स्वास्थ्य सूचकांक बेहतर हुए हैं चाहे वह नवजात,बाल और मातृ मृत्यु में कमी हो या संस्थागत प्रसव में वृद्धि । इसके साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम में भी आपकी भूमिका अहम है ।

स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी भी आपके द्वारा ही जमीनी स्तर  तक पहुँच रही है । जो भी यहा। से सीख कर जा रही हैं उसको अपने नित प्रतिदिन के काम में अमल में लायें । समुदाय के साथ अपना व्यवहार मधुर और सन्तुलित रखें । अपने काम को जिम्मेदारी से करें । कहीं कोई दिक्कत आती है तो विभाग आपके साथ है ।

प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ.एम.एच.सिद्दीकी ने बताया कि कुल 29 नवीन आशाओं ने आठ दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया  जिनमें आठ माल क्षेत्र की, छह बक्शी का तालाब की, सात सरोजिनी नगर की, पांच  मोहनलालगंज की और तीन काकोरी क्षेत्र की हैं। कार्यक्रम के अंत में आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक एवं  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, हेमा मौर्या  तथा 29 आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत किसानों की हत्या का लगाया आरोप  ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत किसानों की हत्या का लगाया आरोप
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ हुई एक हाई-प्रोफाइल...
103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन 
6 अमृत स्टेशनों का प्रधानमंत्री आज करेंगे वर्चुअली उद्घाटन
बीते 5 दिनों से नगरीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बिना बिजली के हो रहा है इलाज
आईपीएल 2025 में दिल्ली को मुंबई ने 59 रन से हराया
गुहार के बावजूद पुलिस ने नहीं दिया सुरक्षा , अपराधियों नें मुखिया प्रतिनिधि सहित दो को मारी गोली
शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए ब्रिस्क वॉक करना क्यों है जरूरी